ताजमहल का नाइट व्यू आज से शुरू हो रहा है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नाइट व्यू का पहला शो 'हाउसफुल' होगा। सभी टिकट बिक चुके हैं। शुक्रवार को पुरातत्व विभाग पर टिकट के लिए सुबह से ही लाइनें लग गई थीं।
चांदनी रात में ताजमहल के संगमरमरी हुस्न पर लगेंगे चार चांद, 'चमकी' देखने को पर्यटक बेताब