Lal Kitab 2020: लाल किताब के उपाय से नए साल में हासिल करें कामयाबी

ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में लाल किताब के उपाय बेहद कारगर होते हैं। यह किताब अपने उपाय के लिए ही जानी जाती है। साल 2020 में आप लाल किताब के उपाय से अपने नए साल को बेमिसाल बना सकते हैं। यहां राशि अनुसार आपके लिए उपाय बताए जा रहे हैं..



  • अपने क्रोध को शांत रखें।

  • मंगल के दिन लाल वस्त्र धारण करें।

  • रुमाल गिफ्ट में कभी न लें और न ही दें।