संवेदनहीन हो चुकी है केंद्र और प्रदेश की सरकार, यूपी में है जंगलराज: जितिन प्रसाद

मैनपुरी की छात्रा की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर संसद और विधानसभा तक आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। 


 

मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट तक उत्तर प्रदेश में जंगलराज होने की टिप्पणी कर चुका है। 

स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाठी के दम पर शासन करना चाहती है। उन्नाव किसानों को मुआवजा मांगने पर लाठियों के दम पर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।