11वीं के छात्र की हरकतों से आहत छात्रा ने खाया जहर, भेजता था अश्लील संदेश और टिक-टॉक वीडियो

आगरा के मिढ़ाकुर के एक पब्लिक स्कूल में 11 वीं की छात्रा के मोबाइल पर उसके सहपाठी ने अश्लील संदेश भेजे। उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। इससे आहत होकर छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है।


 

छात्रा के भाई ने बताया कि 15 अगस्त पर उसकी बहन मोबाइल लेकर स्कूल गई थी। स्कूल के एक अध्यापक ने उससे मोबाइल छीन लिया। एक छात्र ने मांगा तो उसे वो मोबाइल दे दिया। आरोप है कि छात्र ने उस मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल की। इससे छात्रा का नंबर मिल गया। इसके बाद वो लगातार उसे अश्लील संदेश भेजता रहा।

छात्रा काफी दिन चुप रही। इससे आरोपी का दुस्साहस बढ़ गया। उसने छात्रा से आते-जाते छेड़खानी शुरु कर दी। उसकी वीडियो बनाने लगा। इसमें फोटोशॉप के जरिए छेड़छाड़ कर टिक-टॉक पर नए वीडियो बनाए और छात्रा को भेजे। इस पर छात्रा ने मां को जानकारी दी।


शिक्षक ने आरोपी का साथ दिया


28 नवंबर को छात्रा के साथ उसकी मां स्कूल पहुंची। उसने शिक्षक से कहा कि छात्र उनकी बेटी को परेशान कर रहा है, गंदे संदेश भेज रहा है। आरोप है कि इस पर शिक्षक ने आरोपी छात्र का ही साथ दिया। 

छात्रा ने मां का कहना है कि टीचर ने कहा, चुप रहें, रिपोर्ट की तो छात्रा को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। 30 नवंबर को छात्रा ने आहत होकर जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बोदला के एक अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।

आरोपी का पिता बोला, हमारा बच्चा ऐसा नहीं है, अपनी को समझाओ

छात्रा के भाई का कहना है कि उन्होंने स्कूल और थाने में शिकायत करने से पहले आरोपी छात्र के पिता से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं है, वे ऐसी गंदी हरकत कर ही नहीं सकता, उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है, आप अपनी बहन को समझाइए।

'आरोपी की तलाश की जा रही है'

एसपी पश्चिम रवि कुमार का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी छात्र नाबालिग है। उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। उसकी तलाश की जा रही है। अभी मिला नहीं है।