आगरा में ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थकों के साथ वोट मांगते बच्चे जब मघटई गांव की गलियों में घरों में पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए। नेताओं की तरह हाथ जोड़े, तिलक लगाए, गले में फूलों की माला पहने प्रत्याशी बाल मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए निकले तो माजरा समझ न आया कि गांव में यह हुआ क्या है, लेकिन कुछ देर बाद जब स्कूल में वोट देने केलिए बाल मतदाताओं की लंबी लाइन लगी तो गांव वाले भी समझ गए कि उनके गांव में बाल पंचायत के प्रधान का चुनाव हो रहा है।
मंगलवार को मघटई गांव का नजारा ऐसा ही रहा जो लोगों में कौतूहल जगाता रहा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, क्योर और द ओबेराय अमर विलास द्वारा बाल मित्र ग्राम के निर्माण की प्रक्रिया में मंगलवार को मघटई में बाल पंचायत का चुनाव कराया गया। अपने आई कार्ड के साथ बच्चों ने कतार में लगकर मतपत्रों के जरिए वोट डाले।