शादी का नेग भेजने का झांसा देकर चाचा-भतीजे के खाते से निकाले 59 हजार रुपये

आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम डाबर निवासी गोविंद सिंह और उनके भतीजे जितेंद्र के खाते से 59 हजार रुपये शातिरों ने निकाल लिए। साइबर ठग ने खुद को रिश्तेदार बताकर शादी के लिए रुपये (नेग) भेजने का झांसा दिया था।


दोनों ने ऑनलाइन फोन पर खाता अटैच कर पिन जनरेट कर दिया। दोनों के खातों से फोन पे के माध्यम से दो बार में यह रकम निकल गई। ठगी का पता चलने पर  थाना सीकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला साइबर सेल को भेज दिया है।

गोविंद और जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी के यहां शादी है। यह शादी उसके (गोविंद सिंह के) ही माध्यम से हो रही है। सोमवार को उनकी मां के मोबाइल पर किसी का फोन आया। उसने हालचाल पूछने के बाद पड़ोस में शादी का जिक्र करते हुए रुपये भेजने के लिए घर के किसी व्यक्ति का खाता नंबर मांगा।