हिंदू महासभा का एलान, उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने का नैतिक अधिकार नहीं

अखिल भारत हिंदू महासभा ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध करने का एलान किया है।


महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि पहले मंदिर फिर सरकार का नारा बुलंद करने वाले उद्धव ठाकरे श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का हलफनामा सर्वोच्च न्यायालय में देनी वाली कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अयोध्या में आने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।

कहा कि उद्धव ठाकरे ने श्रीरामजन्मभूमि पर कदम रखा तो हिंदू महासभा श्रीरामजन्मभूमि को गंगा और सरयू जल के छिड़काव से पुन: पवित्र करवाएगी। हिंदू महासभा अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने श्रीराम कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष को गले लगाकर सिद्ध कर दिया कि शिवसेना श्रीराम विरोधियों के साथ है। ऐसे श्रीराम विरोधी उद्धव ठाकरे को हिंदू महासभा अयोध्या की पवित्र भूमि पर पैर नहीं रखने देगी और उन्हें वापस लौटने पर बाध्य करेगी।