कोरोनावायरस: खुले में मांस बिक्री पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने लगाई रोक

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले मे मांस बिक्री पर रोक लगा दी है साथ ही होटल और रेस्टोरेंट को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।


इसके पहले, डीएम अभिषेक प्रकाश व सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बुधवार शाम करीब छह बजे लोकबंधु अस्पताल का निरीक्षण किया। अफसर वार्ड की व्यवस्थाओं को परखने के साथ अन्य संसाधनों की जानकारी ली।

इससे पहले भारत सरकार की टीम ने एयरपोर्ट और लोकबंधु अस्पताल का निरीक्षण किया था। कुछ दिशा-निर्देश दिए थे, जिसे पूरा कर लिया गया था। डीएम ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।